गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. संसद के सत्र के दौरान गोरखपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन ने जिस तरह से महंगाई के मुद्दे को समोसे से जोड़कर उठाया था, उस पर पूरे देश मे ही चर्चा चल रही है. ऐसे में उन्ही के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में ही मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने पूरे शहर में रविकिशन के पोस्टर लगवा दिए हैं.

पोस्टर में रविकिशन के हाथ में बड़ा सा समोसा है. इस पोस्टर में नोट में लिखा है कि गोरखपुर के ज्वलन्त व अतिगंभीर मुद्दे आलू का समोसा सदन में उठाए जाने के बाद रविकिशन शुक्ल को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई. इसके बाद नीचे पोस्टर पर नोट में लिखा है कि अगर गोरखपुर में जलजमाव पर ध्यान दिया जाता तो 8 वर्ष की बच्ची आफरीन की मृत्यु नहीं हुई होती.
इसे भी पढ़ें : वाह सांसद जी.. कितना ‘गंभीर’ उठाया है आपने! संसद में रवि किशन ने कहा- कहीं बड़ा समोसा मिलता है, कहीं छोटा, इस क्षेत्र में मोदी जी का ध्यान नहीं गया
नाले में डूबने से हुई थी बच्ची की मौत
बता दें कि बीते दिनों गोरखपुर में 8 साल की आफरीन की नाले में डूबने से मौत हो गई. ये घटना सोमवार शाम को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले में हुई, जब आफरीन मदरसे से पढ़ाई करके लौट रही थी. बारिश के कारण नाले में पानी भर गया था और आफरीन का पैर फिसलने से वह नाले में गिर गई. स्थानीय लोगों ने उसे नाले से निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें