लखनऊ. गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फिल्म लापता लेडीज (Lapata Ladies) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में उनके नाम की घोषणा की गई. रवि किशन की उपलब्धि के लिए सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है.

सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘गोरखपुर के सांसद रवि किशन जी को फिल्म लापता लेडीज के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई. इस पुरस्कार से उत्तर प्रदेश के कलाकारों को विशेष रूप से भोजपुरी कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.’

इसे भी पढ़ें : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती : यूपी में होगा सरदार @ 150 यूनिटी मार्च का आयोजन, सीएम योगी ने दी कार्यक्रमों की जानकारी

फिल्मफेयर अवार्ड मिलने पर अहमदाबाद में आयोजित फिल्मफेयर समारोह के मंच पर सांसद और एक्टर रवि किशन भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि इस क्षण का 33 साल इंतजार किया. हमने 750 फिल्में की हैं, लेकिन कभी फिल्मफेयर के मंच पर नहीं आया. हमने सोचा था कि जिस दिन मेरा नाम आएगा, उसी दिन वहां जाऊंगा. बता दें कि रवि किशन ने मूवी में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया है. जिसके लिए उन्हें पुरस्कार दिया गया है. दरअसल, 70वीं फिल्मफेयर समारोह में लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला. रवि किशन के श्याम मनोहर किरदार को खूब सराहा गया था.