Bihar News: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने गौशालाओं को ‘गोबर से दुर्गंध’ और परफ्यूम पार्क को ‘खुशबू’ से जोड़ा था, पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने आज सोमवार को पटना में इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘गौमाता के प्रति अपमानजनक’ करार दिया।

बैंक की राजनीति- रवि शंकर प्रसाद

पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, “अखिलेश यादव ने कहा था कि गोबर से दुर्गंध और इत्र से खुशबू आती है। ये लोग गौमाता के बारे में ऐसे विचार रखते हैं, जो बेहद शर्मनाक है। हमारे गांवों में जब गोबर से घर लीपा जाता है, तो वह शुद्ध होता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अखिलेश का यह बयान केवल ‘वोट बैंक की राजनीति’ के लिए दिया गया है।

हिंदू संस्कृति में गौमाता पूजनीय- बीजेपी नेता

रवि शंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि, “क्या अखिलेश यादव को अपनी जड़ों से कोई लगाव नहीं बचा? गौमाता को हिंदू संस्कृति में पूजनीय माना जाता है। ऐसे बयान देकर वे न सिर्फ हमारी आस्था का अपमान कर रहे हैं, बल्कि अपनी पार्टी को भी खत्म करने की राह पर ले जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा इस तरह के बयानों का कड़ा विरोध करती रहेगी और जनता इसका जवाब देगी।

अखिलेश के बयान से मचा है हंगामा

बता दें कि अखिलेश यादव ने पिछले हफ्ते कन्नौज में कहा था कि, “भाजपा को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं। हम समाजवादी लोग खुशबू पसंद करते हैं, इसलिए हमने परफ्यूम पार्क बनाया।” सपा नेता के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है।

ये भी पढ़ें- ‘तड़ीपार को सोने नहीं देता, लालू का नाम’, गृह मंत्री अमित शाह पर राजद का बड़ा हमला, बाप-बेटे ने कही ये बात