Bihar News: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने योजना के लाभार्थियों को मुफ्त इलाज वाला कार्ड दिया और उनका सम्मान किया. इस दौरान कार्यक्रम में उनके अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.

3 करोड़ से अधिक लोगों को बंट चुका है कार्ड

इस अवसर पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, “मुझे बहुत खुशी हुई. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीयों को यह कार्ड दिया जाएगा चाहे, वह अमीर हो या गरीब. इससे पांच लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज हर साल दिया जाएगा. लगभग 3 करोड़े से अधिक लोगों को ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ बंट चुका है.”

एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कही ये बात

रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम का एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि, बुजुर्गों को मिला सम्मान, देश हो रहा आयुष्मान!

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को आयुष्मान भारत PMJAY के अन्तर्गत ₹5लाख के मुफ़्त उपचार हेतु ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ वितरण किया. आयुष्मान वय वंदना कार्ड बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मोदी सरकार का सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढ़ें- खुद का सामान सुरक्षित नहीं रख पा रही बिहार पुलिस, मुफस्सिल थाना के मालखाने से हथियार, कारतूस और गहनों की चोरी