सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कार्यकारिणी और कार्यसमिति की सोमवार को मैराथन बैठक हुई. बैठक में नई शिक्षा नीति के मद्देनजर कई प्रस्ताव तैयार करने के साथ कोरोना काल में नए सत्र की पढ़ाई को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं अंतिम वर्ष के परीक्षा पर भी चर्चा हुई.

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रो. केशरी लाल वर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी समिति सहित तीन मीटिंग संपन्न हुई है. मीटिंग सार्थक रही. विश्वविद्यालय संचालन से लेकर कोरोना काल में नया सत्र के बढ़ाने के साथ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर रायशुमारी हुई है. प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे अनुमोदन के लिए उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा. अप्रूवल मिलने के बाद बताया जाएगा कि क्या प्रस्ताव है.