सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में आ रही परेशानियों के साथ छात्रों की समस्याओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं हो रही है. इसके खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कार्यालय के सामने विद्यार्थी के पुतले को फांसी लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के साथ प्रवेश परीक्षा व परिणाम को लेकर छात्र परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े लोगों का छात्रों से अभद्र व्यवहार के विरोध में सांकेतिक रूप से छात्र के पुतले ने फांसी लगाकर विरोध जताया गया है.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गिरीशकान्त पांडेय को प्रशासनिक भवन से बाहर बुलाकर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए फीस काउंटर और हेल्प डेस्क खोलने की मांग की, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हेल्प डेस्क व काउंटर की सुविधा मुहैया कराई.

विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा, राहुल कर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांतनु झा, सूरज साहू, शुभम दुबे, रजत वाधवानी, शुभम पांडेय, लक्षित तिवारी, रजत चौधरी, नूर मोहमद, विनय साहू व अन्य छात्र मौजूद थे.