स्पोर्ट्स डेस्क- आगामी 30 मई से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद क्रिकेट के जानकारों की अलग-अलग राय आ रही है, रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने पर भी काफी आलोचनाएं हो रही हैं। इन सबके बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी बात कही है साथ ही जिन खिलाड़ियों  का टीम में चयन नहीं हो सका है उन्हें लेकर भी बड़ी बात कही है। 

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वो 15 सदस्यीय टीम के बजाय 16 सदस्यीय टीम का चयन करना पसंद करते, साथ उन्होंने ये भी कहा है कि जिन खिलाड़ियों को सेलेक्शन नहीं हुआ है उन्हें अपना दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है।रिषभ पंत और रायुडू जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना प़ड़ा है जिसके बाद से क्रिकेट के गलियारों ने इसकी खूब चर्चा हो रही है तो वहीं कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

इन सबके बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि मैं सेलेक्शन में शामिल नहीं हुआ, अगर हमारा कोई विचार है तो वो कप्तान को बताते हैं, जब आपके 15 लोगों को 15 खिलाड़ियों को ही चुनना है कि तो आपको मजबूरी वश किसी न किसी खिलाड़ी को तो बाहर करना ही पड़ता है। जो काफी कठिन होता है। जहां तक मेरी बात है तो मैं 16 खिलाड़ियों की टीम चुनना पसंद करता हूं, हलांकि हमने आईसीसी को भी इस बात की जानकारी दी है कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए कम से कम 16 खिलाड़ी तो चुने ही जाने चाहिए, लेकिन 15 खिलाड़ियों के ही चुनने के आदेश थे। 

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा कि जिन खिलाड़ियों का सेलेक्शन 15 सदस्यीय टीम में नहीं हुआ है, उन्हें आगे आने वाले मौके पर ध्यान देना चाहिए, और अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखना चाहिए, उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को दिल छोटा करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि ये क्रिकेट है मजेदार खेल है और यहां कभी भी कोई भी खिलाड़ी चोटिल भी हो सकता है। इसलिए आप बिल्कुल भी नहीं जानते हैं कि कब आपको बुलावा आ जाए।