स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज (India tour of West Indies) के दौरे पर है जहां उसे पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20I Series) के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के हाथों चार रनों की करीबी हार मिली. हालांकि, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए अब तक यह दौरा शानदार रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज (Ind vs WI 1st one day) के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल की गेंदबाजी की थी, जिसमें पहले मैच में छह रन देकर चार विकेट लेना भी शामिल है.

बता दें कि, कुलदीप ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी वापसी का जश्न मनाया. वह 2023 में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. इस चायनामैन गेंदबाज ने इस वर्ष अब तक 22 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप की वापसी के पीछे भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) का हाथ है. जोशी का कहना है कि कुलदीप की इस वापसी से सभी हैरान हैं और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उनसे इस बारे में सवाल कर चुके हैं कि उन्होंने कुलदीप के साथ आखिर किया क्या है?

पिछले वर्ष कुलदीप ने भारतीय टीम में वापसी की. इससे पहले उन्हें करीब दो वर्षों तक टीम में जगह नहीं मिली थी. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की जोड़ी कुलचा यानी कुलदीप और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी को बाहर कर चुकी थी. लेकिन कुलदीप ने भारत के लिए फिर से खेलने के मौके का लाभ उठाते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. अब उनकी सफलता के बारे में भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता जोशी ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब कुलदीप को बाहर किया गया तो मैं चयन समिति का हिस्सा था. उस समय बचाव के लिए कौन आया? कोचिंग स्टाफ में से कोई नहीं, मैं ही था जिसने उसकी डिलीवरी स्ट्राइड को छोटा कराया, फ्रंट आर्म और आर्म स्पीड को बेहतर कराया. उसे ज्यादा गेंदें डालने के लिए कहा.

जोशी ने बताया कि कुलदीप की वापसी के बाद उनके इस रूप को देखकर पूर्व कोच शास्त्री भी हैरान थे. उन्होंने कहा कि आचानक हर कोई कुलदीप के बारे में बात कर रहा है. शास्त्री ने मुझसे पूछा कि तुमने कुलदीप के साथ क्या किया है? मैंने कहा कि रवि भाई मैंने कुछ खास नहीं किया है, ये वही चीजें हैं जो एक गेंदबाजी कोच को करनी चाहिए. अगर आप कुलदीप 2.0 को देखें, तो उसका बॉलिंग आर्म टारगेट की ओर है, वह लक्ष्य की ओर दौड़ता है. आप देखिए कि अब वह किस तरह से गेंदबाजी कर रहा है. कुलदीप ने गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें