स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खत्म हो गई है, टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी, 2-1 से भारतीय टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया, वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। और अब टेस्ट सीरीज पर सबकी नजर रहेगी।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला बड़े ही शानदार अंदाज में जीता, उस मैच को देखकर तो ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया, इंग्लैंड का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली। टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। जिसके बाद भारतीय टीम की जबरदस्त आलोचना हो रही है। सीरीज के तीसरे वनडे मैच में एम एस धोनी ने मैच के आखिर में अंपायर से गेंद ली, जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया, सोशल मीडिया पूरी तरह से एक्टिव हो गया, हर कोई अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहा था, कोई धोनी का आखिरी मैच बता रहा था, तो कोई कह रहा था कि अब धोनी संन्यास की तैयारी में हैं।
लेकिन इन सबके बीच एम एस धोनी का कोई बयान नहीं आया, लेकिन अफवाहों के बाजार को शांत करने के लिए कोच रवि शास्त्री जरूर सामने आए, और इस बात का खुलासा किया कि एम एस धोनी ने आखिर मैच के बाद क्यों अंपायर से गेंद ली थी।

कोच शास्त्री ने किया खुलासा

एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक कोच रवि शास्त्री ने धोनी के अंपायर से गेंद लेने के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल एम एस वो गेंद गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिखाता चाहते थे, कि गेंद की स्थिति क्या है, जिससे कंडीशंस का पता लगाया जा सके।

धोनी की हो रही आलोचना

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी की धीमी पारियों के बाद अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है, हालांकि कोच और कप्तान दोनों ने ही एम एस धोनी का बचाव किया है, लेकिन आलोचक लगातार आलोचना कर रहे हैं। एम एस धोनी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में तो बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला था, लेकिन सीरीज के दूसरे वनडे मैच में माही ने 59 गेंद में 37 रन की पारी खेली, तो वहीं सीरीज के तीसरे वनडे मैच में माही ने 66 गेंद में 42 रन बनाए थे, अपनी इन धीमी पारियों के बाद से वो आलोचकों के निशाने पर हैं।