साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) के घर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. 90 साल की उम्र में उनके पिता भूपति राजगोपाल राजू (Bhoopati Rajagopal Raju) का निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वो उम्र से संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. जिसके चलते उनका निधन हो गया है. पिता के जाने से रवि तेजा (Ravi Teja) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

साधारण जीवन जीते थे राजगोपाल राजू
बता दें कि रवि तेजा (Ravi Teja) के साउथ में इतना फेमस होने के बाद भी उनके पिता भूपति राजगोपाल राजू (Bhoopati Rajagopal Raju) काफी साधारण जीवन जीते थे. वो पेशे से एक फार्मासिस्ट थे. वो मीडिया में भी ज्यादा दिखाई नहीं देते थे. पत्नी राज्य लक्ष्मी से शादी के बाद दोनों के दो बेटे रवि तेजा और रघु राजू हुए. हालांकि बेटे रघु राजू की सड़क हादसे में कुछ साल पहले जान चली गई थी, जिसके बाद से वो पूरी तरह टूट गए थे.
पिता के निधन से टूटे रवि तेजा
रवि तेजा (Ravi Teja) जल्द ही फिल्म ‘मास जथारा’ में नजर आने वाले हैं. वो इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे थे. लेकिन अब इस बीच उनके सिर से पिता हाथ उठ गया है. फिलहाल रवि तेजा (Ravi Teja) ने अपने पिता के निधन से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
साउथ इंडस्ट्री से लगातार आ रहीं बुरी खबर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही हैं. पहले दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हुआ, फिर स्टंटमैन राजू का निधन और अब रवि तेजा (Ravi Teja) के पिता भूपति राजगोपाल राजू (Bhoopati Rajagopal Raju) के निधन की दुखद खबर सामने आई है.