रायपुर. नेता प्रतिपक्ष का चुनाव न हो पाने को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है. चौबे ने कहा है कि उन्हें भय है कि बीजपी में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के दौरान हालात 2000 जैसे न बन जाएं. चौबे ने कहा कि  2000 में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे. उन्होंने कहा कि तब जो दुर्गति मोदी की हुई थी वैसा अगर कुछ होता है तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा. 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र शुक्रवार से शुरु हो रहा है लेकिन अभी तक मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ये तय नहीं कर पाई है कि विधानसभा में उनका नेता कौन होगा. चुनाव के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं में जमकर विवाद है.
सभी बड़े नेताओं की नज़र इस कुर्सी पर है. इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक कर आए हैं. जबकि बृजमोहन अग्रवाल भी अपने लिए दिल्ली में नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.

Rupesh Gupta