लखनऊ. ह्रदयाघात के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती रविंद्र चौबे की हालत में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है. एसजीपीजीआई ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके बताया है कि चौबे की डायलिसिस मशीन हटा ली गई है.

बुलेटिन में बताया गया है कि चौबे सामान्य तरीके से खाना खा रहे हैं. आने वाले लोगों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.उनके सैकडों समर्थक अस्पताल उन्हें देखने पहुंचे हैं.  जिस दिन से चौबे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उस दिन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोज़ उन्हें देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

सोमवार की रात को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चौबे से मिलने अस्पताल गए थे. इस बीच मंगलवार को मंत्री टीएस  सिंहदेव भी ओडिशा का चुनाव निपटाकर उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे.