रायपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा राहुल गांधी को लिखे पत्र पर राजनीति शुरू हो गई है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने साय पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में क्या प्रावधान करना है इसके लिए हमें उनके सलाह और सुझाव की जरूरत नहीं है. केन्द्र ने छत्तीसगढ़ के 30 से 32 हजार करोड़ रोककर रखे हुए हैं, उस पर साय पत्र लिखें.

रविंद्र चौबे ने विष्णुदेव साय के पत्र लिखने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को चिठ्ठी लिखने की उनमें हिम्मत नहीं है, प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखने की हिम्मत बीजेपी के किसी नेता के पास नहीं है. वहीं बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा कि किसानों के मुआवज़े की राशि भेजने के लिए केन्द्र सरकार को बीजेपी ज्ञापन सौंपे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी जितनी कल्पना भी नहीं करती थी उतनी धान की खरीदी हम कर चुके हैं. आज की तारीख में 71 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, और हम 1 करोड़ 05 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी करने जा रहे हैं, तय समय तक खरीदी हो जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा, जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जाएगा. बीजेपी को इसमें आंदोलन की क्या जरूरत है?

इसे भी पढ़ें : शराब दुकान से तिजौरी लेकर भागे डकैत, डॉग स्क्वाड के साथ तलाश में जुटी पुलिस…

CGMSC में विधायकों की नियुक्ति को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मेडिकल कॉर्पोरेशन में दवाओं की खरीदी से लेकर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण CGMSC द्वारा किया जा रहा है. तीनों विधायक मेडिकल प्रोफेशनल हैं, जनप्रतिनिधि और मेडिकल प्रोफेशनल होने की वजह से विधायक बेहतर समझेंगे. CGMSC के कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.

Read more : Court Remands Suspended IPS Officer in 3-day Police Custody