Ravindra Jadeja created a historical record: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेटर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 400 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर बरक़रार है। इसी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

बता दें कि आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग के मुताबिक, जडेजा के पास इस समय 400 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ हैं जिनके खाते में 327 पॉइंट्स हैं। नई रैंकिंग में मेहदी हसन ने मार्को यानसन को पछाड़ा है और नंबर 2 पर कब्जा जमाया है। मार्को यानसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो नंबर 3 पर आ गए हैं. उनके 294 रेटिंग पॉइंट हैं। पैट कमिंस चौथे नंबर के ऑलराउंडर हैं। जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 5वें स्थान पर हैं।

गौरतलब है कि जडेजा इस सूची में टॉप-10 में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके बाद अक्षर पटेल का नाम 12वें स्थान पर है जिनके पास 220 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

जडेजा 9 मार्च 2022 से लेकर अब तक यानी लगातार 1152 दिनों तक टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। ताजा रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर आने के साथ ही उन्होंने टेस्ट इतिहास में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 पोजीशन पर काबिज रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2022 में जब जडेजा वर्ल्ड के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने थे, तब वो उनके लिए उस उपलब्धि को हासिल करने का दूसरा मौका था। ऐसा इसलिए क्योंकि उससे पहले वो एक बार अगस्त 2017 में भी एक हफ्ते के लिए नंबर वन बने थे।

वनडे रैंकिंग में भी हुआ सुधार

सिर्फ टेस्ट ही नहीं, वनडे क्रिकेट में भी जडेजा की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। उन्होंने आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर नंबर-9 की पोजीशन हासिल कर ली है।

रवींद्र जडेजा के अभी तक के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 34.74 के औसत से 3370 रन बनाएं हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24.14 के औसत से 323 विकेट हासिल किए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H