दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा एक शानदार प्लेयर हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं एक बार फिर रवींद्र जडेजा का परिवार सुर्खियों में आ गया है. जामनगर की कोर्ट ने करीब चार साल पुराने एक मामले में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और सास को समन भेजा है.

बता दें सि साल 2018 में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा की ओर से आरोप लगाया गया था, कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने उनके साथ मारपीट की है. ये मामला कोर्ट में चल रहा था, अदालत द्वारा रिवाबा और उनकी मां को कई बार पहले भी बुलाया गया था. हालांकि कोई भी अदालत में पेश नहीं हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, अब कोर्ट ने दोनों को अंतिम समन भेजा है. कोर्ट ने राजकोट पुलिस को दोनों को लिखित समन पहुंचाने का आरोप लगा है.

इसे भी पढ़ें – अलग होने के बाद Ritesh Singh ने दी Rakhi Sawant को धमकी, पोस्ट शेयर कर कहा – मेरे सामने आई तो … 

जिस मामले में कोर्ट ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और सास को समन भेजा है वो मई 2018 का है. इस समय रिवाबा जडेजा की कार एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई थी. तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोप था कि पुलिसकर्मी ने रिवाबा को थप्पड़ जड़ दिया था. इस मामले में रिवाबा ने उसी समय पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी.

बता दें कि रवींद्र जडेजा इस वक्त टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वक्त में बतौर बल्लेबाज काफी इम्प्रूव हुए हैं, यही कारण है कि टेस्ट हो या टी-20 जडेजा पर हर किसी की नजरें रहती हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा और रिवाबा की शादी साल 2016 में हुई थी, दोनों की एक बेटी भी है.

इसे भी पढ़ें – Mahashivratri : शिवपुराण में किया गया है एक शिकारी से जुड़ी कथा का वर्णन, जानिए क्या है वो कहानी … 

रवींद्र जडेजा को जनवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई (ODI) सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए बुलाया गया था. उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 8 फरवरी 2009 को इस ओडीआई (ODI) सीरीज के फाइनल मैच में हुई. जहां उन्होंने भाग्यशाली 60 रन बनाए, हालांकि भारत मैच हार गया था.