स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में हर दिन रोमांचक और हाई वोल्टेज घमासान देखने को मिल रहे हैं बीते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन के मामूली अंतर से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टॉप आर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका हालांकि बाद में पारी को एम एस धोनी और रवींद्र जडेजा ने संभालने की कोशिश की रविंद्र जडेजा मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाज भी रहे।

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में अपनी पहली अर्धशतकीय पारी खेली, रविंद्र जडेजा ने 35 गेंद में 50 रन बनाए 5 चौके लगाए 2 सिक्सर लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके हालांकि अपने इस बड़े स्कोर के साथ ही रविंद्र जडेजा ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है जो आईपीएल में अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है रविंद्र जडेजा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2000 रन और 100 विकेट का डबल हासिल किया है सीजन 13 की शुरुआत से पहले रविंद्र जडेजा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 73 रन की जरूरत थी आईपीएल सीजन 13 के अपने चौथे मैच में जडेजा ने आखिरकार यह अनोखा इतिहास रचने में कामयाबी हासिल कर ली रविंद्र जडेजा ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था जडेजा ने अब तक आईपीएल के 174 मुकाबले खेले हैं।