स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन मैच में टीम को जीत मिली है तो वहीं सात मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है हालांकि यह टीम शुरुआत से ही सुर्खियों में रही है पहले यूएई पहुंचते ही इस टीम के सपोर्ट स्टाफ और कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए, फिर इसके बाद सुरेश रैना का अचानक ही टीम को छोड़कर यूएई पहुंचने के बाद वहां से वापस लौटने का फैसला कर लेना, फिर इसके बाद हरभजन सिंह का टीम से न जुड़ना और बाहर रहने का फैसला करना इसके बाद ब्रावो का लगातार चोटिल रहना पूरी तरह से फिट ना रहना और अब बीच टूर्नामेंट में उनका भी बाहर हो जाना। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ा झटका रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की एक ऐसी टीम रही है जो आईपीएल के हर सीजन में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही है लेकिन मौजूदा सीजन में इस टीम का प्रदर्शन बहुत ही बुरा चल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए टीम की जीत का ऐलान कर दिया है जडेजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है ‘हम जीत सकते हैं, हमें जीतना ही होगा, हम जीतेंगे’
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ की रेस से बाहर होने से बचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को अगर मगर के खेल से जूझना पड़ रहा है चेन्नई सुपर किंग्स को मौजूदा सीजन में अब अपने बाकी सभी चारों मैच जीतने होंगे, साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी उनकी नजर रहेगी रविंद्र जडेजा वह खिलाड़ी है जो मौजूदा सीजन में भी संतोषजनक प्रदर्शन करते आ रहे हैं बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करते आ रहे हैं जिसके बाद उनका दर्द छलका है।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में ही मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन उसके बाद टीम बिखरी बिखरी सी नजर आने लग गई जो टीम काफी बैलेंसिंग नजर आती थी जिसके गेंदबाज, ऑलराउंडर, बैट्समैन सभी फिक्स हुआ करते थे जो टीम ज्यादा अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया करती थी वो टीम बैलेंसिंग नजर नहीं आ रही है और या यूं कहा जाए कि अब तक वह अपनी विनिंग इलेवन चैंपियन ढूंढ नहीं सकी है और लगातार दिक्कतों से समस्याओं से जूझ रही है, जिसके चलते यह टीम प्रदर्शन बेहतर नहीं कर पा रही है मौजूदा सीजन में तो चेन्नई की टीम कई मैच इस तरह से हारी है, कि आखिरी-आखिरी में उसके सभी बल्लेबाज खराब प्रदर्शन कर गए कभी गेंदबाज खराब प्रदर्शन कर गए, और मैच जीतते जीतते हाथ से फिसल गया मौजूदा सीजन में कप्तान धोनी का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं है कप्तान धोनी ने आईपीएल के इस सीजन में कप्तान धोनी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 मुकाबलों में 164 रन बनाए हैं जिसमें 43 नाबाद रन इन का बेस्ट स्कोर है औसत 27.33 का है स्ट्राइक रेट 125.19 का है।