बिलासपुर. अधिवक्ता रवींद्र कुमार अग्रवाल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए गए है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अधिवक्ता रवींद्र कुमार अग्रवाल के नाम की सिफारिश की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

जानकरी के लिए बता दें किछत्तीगसगढ़ हाईकोर्ट में वर्तमान में चीफ जस्टिस समेत 14 जज है. नए जज मिलने से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अब वर्किंग जजों की संख्या 15 हो जाएगी. अधिवक्ता रवींद्र कुमार अग्रवाल के न्यायधीश नियुक्त होने से बार अधिवक्ताओं में काफी हर्ष है. 3 फरवरी 2023 को, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपने दो वरिष्ठतम सहयोगियों के परामर्श से रवींद्र कुमार अग्रवाल को उस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थीं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने इस सिफारिश पर सहमति जताई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.