रायपुर. गोदावरी पावर इस्पात लिमिटेड सिलतरा में रॉ मटेरियल चेकिंग में गड़बड़ी कर लाखों रुपए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गोदावरी पावर इस्पात लिमिटेड सिलतरा में लैब टेक्निशियन है. गुणवत्ताविहीन वाले रॉ मटेरियल में मिलावट करके उच्च कोटि का बताकर कंपनियों को सप्लाई करता था. आरोपी मेसर्स आरएस पायरों केम के लोगों के साथ मिलकर गड़बड़ी को अंजाम दिया. कंपनी ने जब रॉ मटेरियल की जांच दूसरे लैब टेक्निशियन से कराई, तब फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. शिकायत के बाद धरसींवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक गोदावरी पावर इस्पात लिमिटेड सिलतरा में सहायक महाप्रबंधक राघवेन्द्र सिंह ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी में लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत तामेश्वर साहू जिला दुर्ग कुम्हारी निवासी ने रॉ मटेरियल चेकिंग में गड़बड़ी कर लाखों रुपए की ठगी की है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से मटेरियल की गुणवत्ता में शिकायत आ रही थी. इस कारण इसकी जांच 8 अक्टूबर को कराई गई. इस दिन मेसर्स आरएस पायरो केम कंपनी के द्वारा चार ट्रक में रॉ मटेरियल लगभग 140 टन कंपनी में अनलोड कराने आया. चारों ट्रकों के रॉ मटेरियल मिल स्केल को अनलोड कराकर कंपनी के लैब टेक्निशियन तामेश्वर साहू ने सैंपल लेकर पावडर बनाकर टेस्टिंग के लिए लैब में दिया. टेस्टिंग रिपोर्ट में 71.69 प्रतिशत रिपोर्ट आया.
संदेह होने पर दोबारा जांच कराया तब धोखाधड़ी का हुआ खुलासा
रिपोर्ट एवं रॉ मटेरियल को देखकर कंपनी के सहायक प्रबंधक रामबाबू जकुला को संदेह हुआ. इसके बाद राम बाबू जकुला ने कंपनी के सहायक रसायन प्रसन्ना कुमार चन्द्राकर से रॉ मटेरियल का सैंपल जांच करने बोला गया. दोबारा जांच करने पर रॉ मटेरियल का टेस्टिंग रिपोर्ट 47.28 आया. रिपोर्ट में भिन्नता पाए जाने पर लैब टेक्निशियन तामेश्वर साहू से पूछताछ की गई. पूछताछ में तामेश्वर साहू ने निजी आर्थिक लाभ के लिए मेसर्स आरएस पायरो केम के दूबे एवं अन्य के सांथ मिली भगत करके गुणवत्ताविहीन रॉ मटेरियल का सैंपल चेंज करके लैब में टेस्ट कराकर धोखाधडी करना स्वीकार किया है.
कंपनी के लैब टेक्निशियन तामेश्वर साहू ने रॉ मटेरियल में मिलावट करके संयंत्र को खराब माल की आपूर्ति करवाई, जिससे संयंत्र को 140 टन गुणवत्ताविहीन रॉ मटेरियल जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख रूपये का धोखाधडी कर आर्थिक नुकसान संयंत्र को पहुंचाए हैं. शिकायत के बाद धरसींवा पुलिस ने आरोपी तामेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है.