सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हरैया थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद की गई है। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय तस्कर गिरोहों में दहशत फैल गई है।

नेपाल से लाई जा रही थी चरस की खेप

नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप भारत के रास्ते उत्तर प्रदेश सप्लाई की जानी थी। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर सीमा क्षेत्र में सघन निगरानी और वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तीनों तस्करों को दबोच लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से नेपाल से चरस मंगाकर मोतिहारी व यूपी के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था।

पूरे नेटवर्क की कड़ियों की तलाश जारी

रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि पुलिस की सतर्कता से तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम हो गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि सप्लाई रूट, स्रोत और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की अन्य कड़ियों का खुलासा हो सके। डीएसपी ने कहा कि इस ऑपरेशन से बड़े तस्करी गिरोह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। बरामदगी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।