Bihar News: सीतामढ़ी जिला नेपाल बॉर्डर से सटे होने के चलते भौगोलिक और सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं, मां सीता की जन्म धरती होने से इस जिला का पूर्व से ही धार्मिक ओर पौराणिक महत्व रहा है. जिले में कई विकास कार्य कराए गए है. हाल में माता जानकी की भव्य मंदिर के निर्माण के लिए पुनौरा में 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, तो दूसरी ओर यह जिले के लोगों के लिए खुशी की बात है कि दो दशक के लंबे इंतजार के बाद सीतामढ़ी जंक्शन होकर एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है.

नई ट्रेन का हुआ स्वागत

बता दें कि रक्सौल-जयनगर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. रक्सौल से जयनगर स्पेशल ट्रेन सं. 05216 रविवार की शाम सीतामढ़ी जंक्शन पर पहुंची. उक्त ट्रेन, चालक समेत अन्य कर्मियों का स्वागत करने के लिए जंक्शन पर पूर्व से कई लोग मौजूद थे, जिसमें केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुंदरका भी शामिल थे. सुंदरका समेत अन्य लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट महेश राम एवं सहायक लोको पायलट जितेन्द्र कुमार भंडारी को फूलों की पहनाकर और प्रसाद देकर माता सीता की धरती पर अभिनन्दन किया.

नियमित रूप से चलेगी ये ट्रेन

जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि यात्रियों की जयनगर के लिए ट्रेन की मांग पुरानी रही है, जो पूरा हो गया. उम्मीद है कि आने वाले समय में लम्बी दूरी की ट्रेनों के विस्तार का लाभ सीतामढ़ी जिले के यात्रियों को भी मिलेगा. बताया है कि रेलवे द्वारा उन्हें दी गई सूचना के अनुसार डेमू सवारी गाड़ी नियमित रूप से रक्सौल से जयनगर और जयनगर से रक्सौल भाया सीतामढ़ी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 75216-75215 है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शुक्रवार को अंचल निरीक्षक होने वाला था रिटायर, सोमवार को घूस लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार