भुवनेश्वर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने चंद्रसपुर मां घर की लक्ष्मी माझी हत्याकांड के संबंध में रायगड़ा जिला कलेक्टर और एसपी को अगली सुनवाई तिथि 17 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने के लिए तलब किया है।
आयोग ने भाजपा नेता कालीराम माझी द्वारा दायर शिकायत पर यह आदेश जारी किया। लक्ष्मी माझी की कथित तौर पर दिसंबर 2023 में हत्या कर दी गई थी।
गौरतलब है कि शारीरिक रूप से विकलांग लक्ष्मी माझी का शव दिसंबर में रायगड़ा अस्पताल परिसर से बरामद किया गया था। बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया था। लक्ष्मी माझी मां घर में काम करती थी। स्वैच्छिक संगठन अलीसा के प्रबंधक नरसिंह महापात्र पर लक्ष्मी माझी की ‘हत्या’ में भूमिका होने का संदेह था।

स्थानीय विधायक और तत्कालीन कानून मंत्री जगन्नाथ सरका से संपर्क करने पर भी उन्होंने शोकाकुल परिवार की मदद नहीं की। उन्होंने परिवार से यह कहते हुए बात टाल दी कि क्राइम ब्रांच और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से न्याय की मांग की।
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव