भुवनेश्वर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने चंद्रसपुर मां घर की लक्ष्मी माझी हत्याकांड के संबंध में रायगड़ा जिला कलेक्टर और एसपी को अगली सुनवाई तिथि 17 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने के लिए तलब किया है।
आयोग ने भाजपा नेता कालीराम माझी द्वारा दायर शिकायत पर यह आदेश जारी किया। लक्ष्मी माझी की कथित तौर पर दिसंबर 2023 में हत्या कर दी गई थी।
गौरतलब है कि शारीरिक रूप से विकलांग लक्ष्मी माझी का शव दिसंबर में रायगड़ा अस्पताल परिसर से बरामद किया गया था। बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया था। लक्ष्मी माझी मां घर में काम करती थी। स्वैच्छिक संगठन अलीसा के प्रबंधक नरसिंह महापात्र पर लक्ष्मी माझी की ‘हत्या’ में भूमिका होने का संदेह था।

स्थानीय विधायक और तत्कालीन कानून मंत्री जगन्नाथ सरका से संपर्क करने पर भी उन्होंने शोकाकुल परिवार की मदद नहीं की। उन्होंने परिवार से यह कहते हुए बात टाल दी कि क्राइम ब्रांच और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से न्याय की मांग की।
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, अब तक 276 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच…
- जनदर्शन में दिखा अद्भुत दृश्य: माइक्रो स्कल्प्टर अंकुश देवांगन ने संगमरमर पर गढ़ी PM मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा की भेंट, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की सराहना
- कटक बालीयात्रा में टला बड़ा हादसा: झूले की तकनीकी खराबी से 50 फीट ऊंचाई पर फंसे 8 लोग, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया
- लाडली बहना योजना के नाम पर ठगी! घर-घर जाकर वसूल रहे पैसे, लाडलियों को ऐसे बनाया जा रहा शिकार
- SSP डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती… नाम तो सुना ही होगा! आतंकी डॉक्टरों के लिए काल बना ये ‘वर्दी वाला डॉक्टर’, देश को दहलने से बचाया?
