रायगढ़ा. जिले के पद्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरा बिक्रमपुर गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति की उसके ही पड़ोसी ने बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान चैतन्य सबर के रूप में हुई है.
आरोपी पंडा सबर ने घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं पद्मपुर थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब चैतन्य सबर अपने परिवार के साथ घर पर बैठा था. तभी पंडा सबर और उसके बेटे ने मिलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
Also Read This: Punjab Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पंजाब के ये जिले होंगे प्रभावित…

हालांकि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. स्थानीय लोगों का भी मानना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक साइंटिफिक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि सबूत इकट्ठे किए जा सकें.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है.
Also Read This: पंजाब में पानी के लिए हो जाती हैं हत्याएं, जालंधर में बोले CM भगवंत मान…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें