स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का 2019 वनडे विश्व कप (World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने का मलाल आज भी है. उसके बाद से रायडू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई यादगार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पिछले महीने की आखिरी सप्ताह में समाप्त हुए आईपीएल 2023 के फाइनल ने उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 19 रन बनाकर अपनी टीम को 5वीं बार चैंपियन बनने में मदद की. यह मैच उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मैच था.

रायडू ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में चयन समिति के सदस्य के साथ कुछ मुद्दे थे, जो शायद विश्व कप 2019 में टीम से बाहर होने के कारणों में से एक हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने 2018 में मुझे 2019 वनडे विश्व कप के लिए तैयार रहने को कहा था. लेकिन, मुझे 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई थी.

बता दें कि, आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले ही रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 16 मैच की 12 पारियों में 15.80 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए थे. 2019 वनडे विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने पर रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, तीन महीने बाद ही रायडू ने संन्यास का फैसला वापस ले लिया था.