नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि सरकार के साथ लंबे समय तक चले विवाद के बाद उर्जित ने यह कदम उठाया है. हालांकि उर्जित का कहना है कि वे निजी कारणों की वजह से अपना इस्तीफा दिये हैं. इस्तीफा के बाद उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय बैंक गवर्नर और केन्द्र सरकार में स्वायत्तता को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. विवाद को लेकर जो खबरे आई थी उसके मुताबिक केन्द्र सरकार और आरबीआई के बीच आरबीआई के खजाने में पड़े सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर था. रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार केन्द्रीय रिजर्व से अधिक अंश की मांग कर रहा था. हालांकि पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच विवाद समाप्त हो गया है और सारी चीजें सामान्य हो गई है.
उर्जित का कार्यकाल सितंबर 2019 तक का था लेकिन उसके 10 महीने पहले ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के जाने के बाद उर्जित पटेल आरबीआई के गवर्नर का पद संभाला था.