![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Paytm Payments Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर डिपॉजिट्स लेने से रोक लगा दी है. 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं नहीं दे सकेगा. इसके अलावा आरबीआई ने क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक ने बताया है कि नियमों का पालन न करने की वजह से कार्रवाई की गई है.
![paytm-88184150](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/paytm-88184150.webp)
हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि लेंडर के ग्राहक को अपने खातों से शेष राशि निकाल सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जिसमें बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि शामिल हैं.
RBI का कहना है कि ऑडिट में सुपरवाइजरी खामियां दिखीं है. 15 मार्च तक बैंक नोडल अकाउंट सेटल करे.नए ग्राहकों के डिपॉजिट लेने पर तत्काल रोक लगा दी है. PAYTM PAYMENTS Bank में अब ट्रांजैक्शन नहीं होगा. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम