Paytm Payments Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर डिपॉजिट्स लेने से रोक लगा दी है. 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं नहीं दे सकेगा. इसके अलावा आरबीआई ने क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक ने बताया है कि नियमों का पालन न करने की वजह से कार्रवाई की गई है.
हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि लेंडर के ग्राहक को अपने खातों से शेष राशि निकाल सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जिसमें बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि शामिल हैं.
RBI का कहना है कि ऑडिट में सुपरवाइजरी खामियां दिखीं है. 15 मार्च तक बैंक नोडल अकाउंट सेटल करे.नए ग्राहकों के डिपॉजिट लेने पर तत्काल रोक लगा दी है. PAYTM PAYMENTS Bank में अब ट्रांजैक्शन नहीं होगा. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- Bollywood Celebrities Cast their Votes: मतदान करने जमीं पर उतरे मायानगरी के सितारें, वोटरों को दिया खास मैसेज
- Jharkhand Assembly Elections 2024 LIVE: झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान, भाजपा का आरोप-CM की पत्नी की सीट पर एजेंट उनके पक्ष में वोटिंग करा रहे, जारी किया CCTV फुटेज
- ‘क्या बात कर रहा है ये पत्रकार…’ जर्नलिस्ट का सवाल सुन भड़क गए अखिलेश, भूल गए बात करने का लहजा, कही दी ये बात
- मंदिर में निकले प्राण, VIDEO: बांके बिहारी की चौखट पर श्रद्धालु ने तोड़ा दम, पंजाब से मथुरा दर्शन करने आया था परिवार
- तो इसलिए झारखंड में प्रचार करने नहीं गए सीएम नीतीश? पंचायती मंत्री जयंत राज ने बताई असली वजह