RBI Bank Account Action: नए साल की शुरुआत के साथ ही 1 जनवरी 2025 से देश में कुछ नए नियम भी लागू हो रहे हैं. इन नए नियमों का देश के आम नागरिकों पर काफी असर पड़ने वाला है. ऐसे में आपके लिए इन नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल पर कुछ नए नियम लागू किए हैं.

New Rules के आने से देश के केंद्रीय बैंकों में तीन तरह के बैंक खाते बंद हो जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के निर्देश के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से देश के सभी केंद्रीय बैंकों में तीन तरह के बैंक खाते बंद होने जा रहे हैं.

बंद होने जा रहे हैं ये बैंक खाते (RBI Bank Account Action)

RBI ने देश में निष्क्रिय खाते, निष्क्रिय खाते और जीरो बैलेंस वाले खाते को बंद करने के निर्देश दिए हैं. निष्क्रिय खाता वह खाता होता है जिसमें 2 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ हो. इन खातों का इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया जा सकता है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए RBI ने इन खातों को बंद करने का फैसला लिया है.

निष्क्रिय खाते वे खाते होते हैं जो 1 साल या उससे ज़्यादा समय से निष्क्रिय हैं. RBI इस खाते को भी बंद करने जा रहा है. इसके अलावा जीरो बैलेंस वाले खाते भी बंद किए जाएंगे. ये वो खाते हैं जिनमें कोई पैसा नहीं है.

बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए लिया गया फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक ने इन तीनों बैंक खातों को क्लोज करने का फैसला बैंकिंग सिस्टम (Banking System) को बेहतर बनाने के लिए लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले से लोगों के लिए बैंकिंग सिस्टम और भी ज़्यादा सुरक्षित हो जाएगा. साथ ही साइबर क्राइम (Cyber Crime) में भी कमी आएगी.