RBI Banking Sector Report 2024-25: बैंकिंग सेक्टर के लिए अच्छी खबर है. RBI ने 2024-25 में सेक्टर के ट्रेंड्स और प्रोग्रेस को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बैंकिंग सिस्टम मजबूत बना हुआ है. FY25 में बैंकों की बैलेंस शीट और ज्यादा सशक्त हुई है.
डिपॉजिट और क्रेडिट में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके साथ ही बैंकों की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. RBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY25 में बैंकिंग सेक्टर ने डबल डिजिट बैलेंस शीट ग्रोथ के साथ अपनी मजबूती बनाए रखी है.
Also Read This: इंडिगो पायलटों को बड़ी राहत, 50% तक बढ़ा भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा

बैंक डिपॉजिट और क्रेडिट में डबल डिजिट ग्रोथ
रिपोर्ट के अनुसार, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों में डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ डबल डिजिट में रही, हालांकि यह FY24 की तुलना में थोड़ी कम रही. शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों का कैपिटल टू रिस्क-वेटेड एसेट्स रेश्यो मार्च में 17.4 प्रतिशत और सितंबर में 17.2 प्रतिशत रहा.
Also Read This: 8वां वेतन आयोग: 2026 में कर्मचारियों-पेंशनर्स को क्या मिलेगा, 2025 में क्या मिला, एक क्लिक में जानिए डिटेल्स
बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंकों की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हुआ है. ग्रॉस NPA कई दशकों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. मार्च में ग्रॉस NPA 2.2 प्रतिशत और सितंबर में 2.1 प्रतिशत रहा. FY25 में बैंकों की प्रॉफिटेबिलिटी भी मजबूत बनी रही. रिटर्न ऑन एसेट्स 1.4 प्रतिशत और रिटर्न ऑन इक्विटी 13.5 प्रतिशत दर्ज किया गया.
शहरी सहकारी बैंकों ने भी अच्छी बैलेंस शीट ग्रोथ दर्ज की है. उनकी एसेट क्वालिटी में लगातार चौथे साल सुधार हुआ है. वहीं NBFCs में भी डबल डिजिट क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिली है. मजबूत कैपिटल बफर बनाए रखे गए हैं और एसेट क्वालिटी में भी सुधार दर्ज किया गया है.
Also Read This: इस गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चमकी किस्मत, मैच्योरिटी पर मिला 380% का रिटर्न
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


