RBI Clarification on 500 Rupees Notes: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार से 500 रुपये के नोट गायब होने की खबरों का खंडन किया है और इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है। आरबीआई ने कल एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा है कि उसके सिस्टम से 88,032.5 करोड़ रुपये गायब होने की खबर गलत है.

RBI ने कहा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई थी कि मनोरंजन रॉय ने सूचना के अधिकार यानी आरटीआई के तहत कुछ सवाल पूछे थे. जवाब में कहा गया था कि नए डिजाइन वाले 500 रुपये के लाखों के नोट गायब हो गए हैं, इनकी कीमत 88,032.5 करोड़ रुपये है.

मिली जानकारी के मुताबिक देश की तीनों प्रिंटिंग प्रेसों ने मिलकर नए डिजाइन के 500 रुपये के 8810.65 करोड़ नोट छापे, लेकिन रिजर्व बैंक को इनमें से सिर्फ 726 करोड़ नोट ही मिले. कुल मिलाकर 500 रुपए के 1760.65 करोड़ नोट गायब हो गए, जिनकी कीमत 88,032.5 करोड़ रुपए है.

आरबीआई ने क्या कहा ?

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रेस रिलीज और ट्विटर पर पोस्ट में कहा है कि आरबीआई को जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिस्टम से 500 रुपये के नोट गायब होने की खबर गलत है.

प्रिंटिंग प्रेस से मिली जानकारी को गलत समझा गया है और यह जानना जरूरी है कि प्रिंटिंग प्रेस में जो भी नोट छपे हैं, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. इन बैंक नोटों के उत्पादन, भंडारण और वितरण की निगरानी आरबीआई द्वारा पूरे प्रोटोकॉल के साथ की जाती है और इसके लिए एक मजबूत प्रणाली मौजूद है.

आरबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश्वर दयाल की ओर से लिखा गया है कि ऐसी किसी भी सूचना के लिए सभी को आरबीआई द्वारा प्रकाशित सूचना पर ही भरोसा करना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus