दिल्ली। देश की केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी शक्तिकांत दास ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए दी है.

शक्तिकांत दास ने बताया कि उनमे संक्रमण के लक्षण फिलहाल नहीं हैं और उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. दास ने रविवार को ट्वीट करते हुए बताया कि, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं है. मैं काफी हद तक बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं. जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें मैंने सतर्क कर दिया है. आइसोलेशन में रहकर मैं काम जारी रखूंगा. रिजर्व बैंक का काम सुचारू रूप से चलता रहेगा. मैं फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से सभी डिप्टी गवर्नर्स और अन्य अधिकारियों के संपर्क में रहूंगा.

गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में वीआईपी लोगों का आना बदस्तूर जारी है. खासकर नेता और नौकरशाह बड़ी तादाद में इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. जिस लिस्ट में अब रिजर्व बैंक के गवर्नर का भी नाम जुड़ गया है. फिलहाल आरबीआई गवर्नर ने होम आइसोलेशन में भी रहकर बैंक का काम निपटाने का सराहनीय फैसला लिया है.