मुंबई. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दो बैंकों पर कुछ नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक के अनुसार, Dhanlaxmi Bank पर ‘जमाकर्ताओं की शिक्षा एवं जागरूकता कोष योजना’ से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर 27.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जबकि गोरखपुर में मौजूद NE और EC रेलवे कर्मचारियों के Multi-State Primary Cooperative Bank पर कुछ रेगुलेटरी कंप्लायंस के उल्लंघनों के चलते 20 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है.
Dhanlaxmi Bank बैंक पर लगा जुर्माना
बता दें कि RBI ने एक बयान जारी करे हुए कहा कि Dhanlaxmi Bank पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की एक धारा के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है. जिसे जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष योजना, 2014 (योजना) के एक पैराग्राफ के साथ पढ़ा गया है. जबकि प्राथमिक सहकारी बैंक पर विशिष्ट निर्देशों के पालन नहीं करने के कारण यह जुर्माना लगा है.
इसे भी पढ़ें- KBC-13 : पहले प्रतिभागी बने ज्ञानराज, इन सवालों का जवाब देकर जीते इतने लाख
बैंकों को नोटिस भी हुआ था जारी
रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक का पर्यवेक्षी मूल्यांकन (ISE) के लिए वैधानिक निरीक्षण 31 मार्च, 2020 तक अपनी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में आयोजित किया गया था और उसी से संबंधित रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट और इंसपेक्शन रिपोर्ट की जांच के साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन का पता चला. बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उसे कारण बताने की सलाह दी गई थी कि उल्लंघन के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए.
ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा
RBI के मुताबिक- व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान किए गए नोटिस और मौखिक प्रस्तुतियों के बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद, रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि योजना के साथ पढ़े गए अधिनियम के उपरोक्त प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप की पुष्टि की गई और बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना जरूरी है.
हालांकि रिजर्व बैंक ने ये साफ किया कि यह जुर्माना रेगुलेटर कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है और सहकारी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई सवाल नहीं खड़े करता है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
इसके पहले भी कई बैंकों पर एक्शन
पिछले महीने जुलाई में नियमों के उल्लंघन को लेकर Axis Bank पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही कर्ज बांटने से जुड़े कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर 14 बैंकों पर भी ऊपर जुर्माना ठोका था. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक शामिल थे. रिजर्व बैंक ने इन बैंकों पर 50 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक