RBI Ban On New India Co-operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई के न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक (सहकारी बैंक) पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी कस्‍टमर्स इस बैंक से पैस विड्रॉल नहीं कर सकता। इसकी जानकारी अकाउंट होल्‍डर्स तक पहुंची, बैंकों से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लाइन लग गई। मुंबई में न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक के बाहर जमा अधिकांश ग्राहक यही पूछते नजर आए कि जिंदगी भर की कमाई का जमा पैसा अब वापस मिलेगा या नहीं? मिलेगा तो कब?

धरती के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गिफ्ट में दी ये बुक

 न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक के मुंबई स्थित अंधेरी शाखा के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक के हजारों ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति है। जीवन भर की मेहनत का पैसा यहां जमा करने वाले ग्राहक पूछ रहे हैं कि उनके जमा रकम का क्या होगा, लेकिन उनके इन सवालों को जवाब देने वाला कोई नहीं हैं।

Delhi New CM Name: दिल्ली के नए सीएम और शपथग्रहण समारोह को लेकर आई बड़ी अपडेट, मुख्यमंत्री और मंत्री इस दिन लेंगे शपथ 

 बैंक अंधेरी ब्रांच पर मौजूद और निराश खाताधारक नंदुईजन सकपा भावुक होते हुए कहा. बहुत बड़ा लफड़ा हो गया। आज सुबह में भैया ने देखा कि बैंक पर प्रतिबंध लगने का बैनर लगा हुआ है। उसके बाद से हम लोग परेशान हैं। हम लोगों का बैंक में अकाउंट है। घर में बेटी की शादी है। अब शादी कैसे होगा? पैसा तो बैंक में है. बैंक अधिकारी कोई जबाव देने को तैयार नहीं हैं।

प्यार की सजा मौत: भाईयों ने बहन का गला घोंटा, पिता ने शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दफनाया, अब तक नहीं मिला सिर, पढ़े सिर कटी लाश की खौफनाक कहानी

बच्चों के स्कूल का फीस कौन भरेगा?

कुछ ग्राहकों का कहना है कि लोग बच्चों की फीस नहीं भर पाएंगे। जरूरी खर्चे के लिए पैसा नहीं हैय़ उनका घर कैसे चलेगा? जिनके घर में शादी पहले से तय है, उनका क्या होगा? बैंक से लोग मांग कर रहे हैं कि उनका पैसा वापस दो।  

Reciprocal Tariff: PM मोदी अमेरिका से दिल्ली रवाना, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत सभी देशों पर लगाया ‘जैसे को तैसा’ टैक्स, जानिए इसका भारत पर क्या होगा असर

बैंक में अधिकतर गरीब लोगों का पैसा

अंधेरी ब्रांच पर ही एक अन्य खाताधारक ने कहा कि इस बैंक में ज्यादातर गरीब लोगों के पैसे हैं। बीएसटी वालों के इसी में अकाउंट है। मुंबई के अधिकांश गणपति पंडालों से संबंधित संस्थाओं के अकाउंट भी यही है, जिनका पैसा लॉकर में पड़ा है, वो भी परेशान हैं।

Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, शीर्ष न्यायालय ने याचिका को जल्द सुनने से इंकार किया

पैसा नहीं मिला तो गरीबों का क्या होगा?

अंधेरी शाखा पर मौजूद एक अन्य ग्राहक ने बताया कि मेरे अकाउंट में 3.5 लाख रुपये जमा है। बैंक के काउंटर पर केवल लॉकर वालों की लंबी लाइनें लगी हुई है। आम ग्राहकों की चिंता यह है कि जिंदगी भर की कमाई का जमा पैसा अब वापस मिलेगा या नहीं? अगर पैसा नहीं मिला तो गरीब लोगों का क्या होगा?

Maharshtra: मस्जिदों के लाउड स्पीकर को BJP ने बताया ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन

Cooperative Bank पर क्‍यों हुई कार्रवाई?
केंद्रीय बैंक ने इस बैंक की लिक्विडिटी को ध्‍यान में रखते हुए कार्रवाई की है. इस बैंक के लिक्विडिटी पोजीशन को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसके कारण RBI ने बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई ने कहा कि ये उपाय जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए लागू किए गए हैं।

‘हर कदम पर मुझे नकारा…’, अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, वजह बताई- ‘दर्द और पीड़ा के कारण…’

आरबीआई ने क्‍या क्‍या लगाई पाबंदी
RBI ने इस बैंक पर किसी भी तरह के लोन जारी करने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही बैंक से पैसे निकालने से भी रोक दिया गया है। आरबीआई का कहना है कि यह बैंक की आर्थिक स्थिति को देखकर फैसला लिया गया है। ताकि बैंक आगे चलकर डूबे नहीं और लोगों के पैसे सेफ रहे। किसी भी तरह के बैंक में पैसे आने पर कोई रोक टोक नहीं लगाई गई है।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m