Amazon Pay fined over KYC violation: दिग्गज वैश्विक कंपनी अमेजन की पेमेंट सर्विस कंपनी अमेजन पे नियमों के उल्लंघन के कारण बुरी तरह फंस गई है. Amazon Pay India पर शिकंजा कसते हुए RBI ने भारी जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कुछ दिन पहले एक मामले की जांच में नियमों के उल्लंघन पर कंपनी को नोटिस भी भेजा था और जवाब मांगा था.
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और नो योर कस्टमर (केवाईसी) से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि जांच में पाया गया कि अमेजन पे (इंडिया) केवाईसी जरूरतों को लेकर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. इस पर आरबीआई ने सख्त रुख अख्तियार किया है.
आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) को नोटिस जारी कर कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि निर्देशों का पालन न करने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए. कंपनी की प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद, आरबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि निर्देशों का पालन न करने का आरोप सही साबित हुआ है. इसके बाद आरबीआई ने 3.06 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है. बता दें कि अमेजन पे ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की डिजिटल पेमेंट यूनिट है.
ई-कॉमर्स अमेजन को पहले ही मिल चुका है नोटिस
इससे पहले जनवरी 2023 में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने मानक के खिलाफ घटिया सामान की बिक्री के मामले में अमेजन ग्रुप की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया को नोटिस जारी किया था. इसमें अमेजन समेत कुछ अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 7 दिनों के भीतर मानक के उल्लंघन में खिलौनों की बिक्री का कारण बताने को कहा गया था. जवाब नहीं देने पर प्राधिकरण ने उसके खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
- नहीं देखा होगा ऐसा डॉग लवर: कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने करवाया मुंडन, तेरहवीं में लोगों को कराया भोजन
- छापा मारने पहुंची विजिलेंस टीम को देख कुएं में कूद गया किसान, अफसरों के फूले हांथ-पांव, बिना कार्रवाई कर लौटना पड़ा
- CG News : अवैध धान संग्रहण पर कार्रवाई जारी, सत्यापन में मिलान नहीं होने पर 1.46 करोड़ के धान का कराया गया रकबा समर्पण
- खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- सुबह मदद मांगने आए थे 10-15 लोग…
- UCC को लेकर किया जाएगा वर्कशॉप का आयोजन, जनमानस की दूर की जाएगी शंका, प्रावधानों के बारे में मिलेगी जानकारी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक