दिल्ली. लल्लूराम डॉट कॉम ने अपने पाठकों को कल खबर के माध्यम से सूचना दी थी कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया जल्द ही 10 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है. इस बारे में हमने ये भी जानकारी दी थी कि नये नोट में कई सारे बदलाव होंगे. इसे नया रंग रुप दिया जाएगा. हमारी खबर आज पूरी तरह सच साबित हुई. रिजर्व बैंक ने आज 10 रुपये का नया नोट जारी कर दिया.

हमने अपने पाठकों को ये भी बताया था कि ये नोट महात्मा गांधी सीरीज में ही जारी किया जाएगा. यानि की महात्मा गांधी की तस्वीर इस नोट पर होगी. इसके साथ ही हमने नोट के कलर के बारे में भी बताया था कि यह चाकलेट ब्राउन कलर का होगा और इसमें कोणार्क के सूर्य मंदिर की फोटो भी होगी. रिजर्व बैंक ने सरकार से डिजायन के बारे में अप्रूवल हासिल करने के बाद 100 करोड़ रुपये मूल्य के 10 रुपये के नोट छाप दिए हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम की खबर सच साबित हो गई औऱ हमारे बताए गए सारे फीचर और रंग रूप के अनुसार ही रिजर्व बैंक ने 10 रुपये का नोट लांच किया है. अब लोगों को जल्द ही 10 रुपये को नोट इस्तेमाल के लिए मिल सकेगा. हम तस्वीरों के द्वारा आपको दिखा रहे हैं कि नया नोट किस रंग, रुप और डिजायन का होगा.