RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर Governor Shaktikanta Das ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोन महंगे नहीं (RBI Repo Rate Update) होंगे और EMI नहीं बढ़ेगी.
केंद्रीय बैंक ने लगातार 11वीं बार दरों में कोई बदलाव (RBI Monetary Policy Meeting 2024) नहीं किया है. पिछली बार ब्याज दर फरवरी 2023 में 0.25 परसेंट बढ़ाकर 6.5 परसेंट की गई थी. यह बैठक हर दो महीने में होती है. MPC में 6 सदस्य होते हैं, जिनमें से 3 RBI के अधिकारी होते हैं और बाकी 3 सरकार द्वारा नामित सदस्य होते हैं.
गवर्नर शक्तिकांत दास, डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा और कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन पहले से ही इसमें शामिल हैं. वहीं, सरकार ने 1 अक्टूबर को समिति में राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार को बाहरी सदस्य नियुक्त किया है.
1. आम आदमी के लिए
RBI ने ब्याज दरों को 6.5 परसेंट पर अपरिवर्तित रखा है. यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी. RBI ने पिछली बार फरवरी 2023 में दरों को 0.25% बढ़ाकर 6.5% किया था.
2. बैंकों के लिए (RBI)
UPI पर क्रेडिट लाइन सितंबर 2023 में लॉन्च की गई थी और इसे अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया था. अब स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी UPI के माध्यम से क्रेडिट लाइन प्रदान करने की मंजूरी दी गई है. इससे वित्तीय समावेशन गहरा होगा.
3. आर्थिक विकास पर (RBI)
अच्छी खरीफ उपज, उच्च जलाशय स्तर से कृषि विकास को समर्थन मिल रहा है. औद्योगिक गतिविधि सामान्य होने और पिछली तिमाही के निचले स्तर से उबरने की उम्मीद है. खनन और बिजली के (Mining and electricity) भी सामान्य होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक