Nirmala Sitharaman On Income Tax Slabs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को वित्त वर्ष -2025-26 के लिए जारी बजट में मिडिल क्‍लास (middle class) को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख की वार्षिक आय पर 0 इनकम टैक्‍स का ऐलान किया था। वहीं TDS को लेकर भी सरकार ने सीनियर सिटीजन को तोहफा देते हुए 50,000 की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया था। वित्त मंत्री के इस फैसले ने मिडिल क्‍लास में नई जान फूंक दी है। बजट का पूरे देश के लोगों ने स्वागत किया है।

Hi-tech Gujarat Police Video: गुजरात पुलिस ने ड्रोन की सहायता से चोर के लोकेशन को टैक किया, भागते चोर को दौड़कर पकड़ा, देखें वायरल वीडियो

वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस फैसले को एक्‍सपर्ट्स ने ट्रेलर करार देते हुए कहा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि 7 फरवरी को होने वाली बैठक में अगर ब्‍याज दरों में कटौती की जाती है तो कंजम्‍पशन बढ़ेगा और अर्थव्‍यवस्‍था ग्रोथ को भी मजबूती मिलेगी। वहीं लोन में राहत मिलने से मिडिल क्‍लास की आमदनी थोड़ी और बचेगी, जिसका लाख वे बैंक एफडी, सरकारी योजनाओं या अन्‍य जगहों पर निवेश करके ले सकते हैं।

हादसा गुजरात में, मातम मध्य प्रदेश में पसराः महाकुंभ से लौट रही बस सापुतारा घाट में 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 15 जख्मी

दरअसल दरअसल, RBI मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक (RBI monetary policy meeting) 5 से 7 फरवरी के बीच होने वाली है। ऐसे में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अब RBI बड़ा कदम उठा सकता है। कई एक्‍सपर्ट्स का मनना है कि भारतीय रिजर्व बैंक ब्‍याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे मिडिल क्‍लास को लोन ब्‍याज दर को लेकर थोड़ी राहत मिल सके। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट हो सकती है।

दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने फिर फोड़ा ‘चिट्ठी बम’, Election Commission को लिखे लेटर कर डाली ये खास मांग

आरबीआई का GDP पर भी रहेगा फोकस

एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक RBI का फोकस 7 फीसदी GDP ग्रोथ पर रहेगा। साथ ही क्रेडिट फ्लो भी सुधारने पर फोकस रहेगा। ऐसे में अनुमान है कि सरकार कंजम्‍पशन को और बढ़ाने के लिए ब्‍याज दरों में कटौती कर सकती है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2023 से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस दौरान 11 मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक हो चुकी है, जिसमें ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आरबीआई इस बार राहत देने के बारे में सोच रही है। इस दौरान रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर रहा है। भारतीय रिजर्व ने महंगाई को कंट्रोल रखने के लिए ये फैसला रखा था।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m