RBI Monetary Policy Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज, 5 फरवरी से शुरू हो रही है. तीन दिवसीय यह बैठक 7 फरवरी तक चलेगी, जिसमें ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा करेंगे. उनके कार्यकाल में यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा होगी.

RBI ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा है. हालांकि, कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती हो सकती है, जिससे यह 6.25% पर आ सकता है.

क्या रेपो रेट में कटौती संभव? (RBI Monetary Policy Meeting)

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BoFA) के भारत और एशिया के अर्थशास्त्री राहुल बाजोरिया और एलारा सिक्योरिटीज की अर्थशास्त्री गरिमा कपूर का मानना है कि RBI इस बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है.

आखिरी बदलाव कब हुआ था?

  • RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर इसे 6.5% किया था.
  • दिसंबर 2023 में हुई पिछली MPC बैठक में लगातार 11वीं बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

रेपो रेट में कटौती से आम लोगों को क्या फायदा होगा? (RBI Monetary Policy Meeting)

अगर RBI ब्याज दरों में कटौती करता है, तो इसका सीधा असर EMI पर पड़ेगा.

  • होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI कम होगी.
  • लोगों की बचत बढ़ेगी, जिससे खर्च करने की क्षमता भी बढ़ेगी.
  • विशेषज्ञों के अनुसार, RBI 2025 के अंत तक रेपो रेट को 5.50% तक ला सकता है.

कैसे बढ़ेगी बाजार में नकदी?

RBI कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 0.50% की कटौती करके या खुले बाजार से बॉन्ड खरीदकर बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ा सकता है.

महंगाई से लड़ने के लिए RBI की रणनीति (RBI Monetary Policy Meeting)

RBI के पास पॉलिसी रेट एक मजबूत उपकरण होता है, जिससे वह महंगाई को नियंत्रित करता है.

  • महंगाई ज्यादा होने पर – RBI पॉलिसी रेट बढ़ाता है, जिससे कर्ज महंगा हो जाता है और बाजार में धन प्रवाह घटता है.
  • आर्थिक मंदी के दौरान – RBI पॉलिसी रेट घटाता है, जिससे कर्ज सस्ता होता है और बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ता है.

क्या मिलेगा सस्ते लोन का तोहफा? (RBI Monetary Policy Meeting)

अब सबकी नजरें 7 फरवरी को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की घोषणा पर टिकी हैं. देखना होगा कि क्या इस बार आम जनता को सस्ते लोन का तोहफा मिलेगा या रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा.