
RBI Monetary Policy Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठकों का शेड्यूल जारी कर दिया है. अगले वित्त वर्ष में MPC कुल 6 बैठकें करेगी, जिनमें से पहली बैठक 7-9 अप्रैल को होगी.
Also Read This: RBI ने HDFC पर 75 लाख और PNB पर ठोका 68 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों भरना पड़ेगा फाइन…

MPC बैठकों का पूरा कैलेंडर
- पहली बैठक: 7 से 9 अप्रैल 2025
- दूसरी बैठक: 4 से 6 जून 2025
- तीसरी बैठक: 5 से 7 अगस्त 2025
- चौथी बैठक: 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025
- पांचवीं बैठक: 3 से 5 दिसंबर 2025
- छठी बैठक: 4 से 6 फरवरी 2026
Monetary Policy Committee क्या है? (RBI Monetary Policy Meeting)
मौद्रिक नीति समिति में 6 सदस्य होते हैं, जिनमें से 3 RBI से होते हैं, जबकि बाकी केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. समिति का काम मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मौद्रिक नीति तैयार करने के अलावा प्रमुख ब्याज दरें निर्धारित करना है.
रेपो दर, जो बैंकों की उधारी और जमा दरों को निर्धारित करती है, MPC की बैठक के दौरान तय की जाती है. ये बैठकें आमतौर पर हर दो महीने में होती हैं. घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर चर्चा के बाद द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की जाती है.
MPC के फैसले सरकार को मुद्रा को स्थिर स्थिति में रखने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण होते हैं.
वर्तमान MPC सदस्य (RBI Monetary Policy Meeting)
- आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
- आरबीआई के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजीव रंजन
- आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव
- डॉ. नागेश कुमार, निदेशक और मुख्य कार्यकारी, औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान, नई दिल्ली
- सुगाता भट्टाचार्य, अर्थशास्त्री
- प्रोफेसर राम सिंह, निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय
फरवरी में ब्याज दर में कटौती की गई थी (RBI Monetary Policy Meeting)
इससे पहले, चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 की पिछली बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी. फरवरी में हुई बैठक में ब्याज दरें 6.5% से घटाकर 6.25% कर दी गई थीं. यह कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी.
Also Read This: Share Market Update: शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, लेकिन टाटा मोटर्स के शेयर धड़ाम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें