RBI Monetary Policy :जो आम लोग ईएमआई में कटौती की उम्मीद कर रहे थे उन्हें झटका लगा है. बढ़ती महंगाई के कारण आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि रेपो रेट फिलहाल 6.5 फीसदी पर ही रहेगा. साथ ही आरबीआई ने घोषणा की है कि जल्द ही यूपीआई पेमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा.

आरबीआई की इस घोषणा के बाद यह लगातार तीसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले अप्रैल और जून में हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखा गया था.

एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में थे. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तमाम चुनौतियों के बीच भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत है और हम दुनिया के लिए आर्थिक विकास का इंजन हैं.

इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा है कि बैंकों की स्थिति मजबूत है और एनपीए में कमी आई है. साथ ही कॉरपोरेट बैलेंस शीट भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियाद मजबूत बनी हुई है और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई नियंत्रण में है, लेकिन खाद्य महंगाई चिंता का विषय है. आरबीआई गवर्नर: सब्जियों के दाम बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ा है. जुलाई-अगस्त में महंगाई दर में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus