RBI New Cheque Clearance Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक क्लियरेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया है. आज यानी 4 अक्टूबर 2025 से देशभर में नया कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट सिस्टम लागू हो गया है. अब अगर आप बैंक में चेक जमा करेंगे तो पहले की तरह दो दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि कुछ ही घंटों में पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा.
यह नया सिस्टम पूरी तरह डिजिटल प्रोसेसिंग पर आधारित है. इसमें बैंक आपके चेक को तुरंत स्कैन कर सिस्टम में अपलोड करेंगे और हर घंटे क्लियरेंस सेटलमेंट होगा. यानी सुबह जमा किया चेक शाम तक पास हो सकता है.
Also Read This: साल का सबसे बड़ा IPO! 15,512 करोड़ के IPO से हिलेगा मार्केट, पब्लिक सब्सक्रिप्शन पर सबकी नजरें

बैंकों की चेतावनी: बैलेंस और डिटेल्स पर ध्यान दें (RBI New Cheque Clearance Rules)
HDFC और ICICI जैसे निजी बैंकों ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें. अगर बैलेंस कम हुआ तो चेक बाउंस हो सकता है. साथ ही, चेक में नाम, तारीख और राशि जैसी डिटेल्स बिल्कुल सही भरना जरूरी होगा, वरना देरी या रिजेक्शन संभव है.
₹50,000 से अधिक पर पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य
RBI के नए नियमों के अनुसार, अगर आप ₹50,000 से ज्यादा का चेक जमा कर रहे हैं, तो पॉजिटिव पे सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आपको चेक की डिटेल्स ‘खाता नंबर, चेक नंबर, तारीख, अमाउंट और बेनिफिशियरी का नाम’ कम से कम 24 घंटे पहले बैंक को देना होगा. बैंक क्लियरेंस के समय इन डिटेल्स को मैच करेगा.
Also Read This: OnePlus 15 लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगा नया फ्लैगशिप फोन
नया सिस्टम कैसे काम करेगा? (RBI New Cheque Clearance Rules)
अगर आप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच चेक जमा करते हैं, तो उसे तुरंत स्कैन कर क्लियरिंग के लिए भेजा जाएगा. सुबह 11 बजे से हर घंटे सेटलमेंट होगा.
संबंधित बैंक को शाम 7 बजे तक कन्फर्म करना होगा. अगर बैंक जवाब नहीं देता, तो चेक अपने आप अप्रूव हो जाएगा.
पूरे देश में एक जैसा नियम
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई ग्रिड्स के जरिए देश के सभी बैंकों की शाखाओं पर यह नियम लागू होगा. यानी अब हर राज्य और हर शहर में चेक क्लियरेंस का समय एक जैसा होगा.
Also Read This: फेस्टिव सीजन में Volkswagen का गिफ्ट: SUV से लेकर सेडान पर जबरदस्त ऑफर, 3 लाख रुपये तक की भारी छूट
RBI की टाइमलाइन (RBI New Cheque Clearance Rules)
- फेज-1 (4 अक्टूबर 2025 – 2 जनवरी 2026): बैंकों को शाम 7 बजे तक जवाब देना होगा.
- फेज-2 (3 जनवरी 2026 से): बैंकों को सिर्फ 3 घंटे में क्लियरेंस कन्फर्म करना होगा.
क्या कोई नया चार्ज लगेगा?
अभी तक RBI या बैंकों ने किसी अतिरिक्त शुल्क का ऐलान नहीं किया है. RBI का मकसद केवल कस्टमर्स की सुविधा और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना है.
Also Read This: नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट लॉन्च: दमदार फीचर्स, प्रीमियम लुक और जबरदस्त पावर के साथ फिर मचाएगी धूम
RBI का उद्देश्य (RBI New Cheque Clearance Rules)
RBI का मानना है कि इस कदम से बैंकिंग सिस्टम पर भरोसा और मजबूत होगा. डिजिटल पेमेंट्स के साथ-साथ चेक का इस्तेमाल भी अब तेज और सुरक्षित तरीके से होगा.
अब चेक क्लियरेंस के लिए इंतजार करना अतीत की बात हो गई है. RBI का नया सिस्टम ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है और बैंकिंग सेक्टर में डिजिटल ट्रांजैक्शन को नई रफ्तार देगा.
Also Read This: नवरात्रि के बाद टूटा सोने का ताज, चांदी की चमक बरकरार; देखें अपने शहर का ताजा रेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें