
RBI New Governor Sanjay Malhotra: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मौजूदा गर्वनर, शक्तिकांत दास, का कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त होने जा रहा है। उनके कार्यकाल के विस्तार को लेकर अटकलें थीं, लेकिन अब RBI के नए गर्वनर के रूप में संजय मल्होत्रा की नियुक्ति की गई है। संजय मल्होत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के तहत राजस्थान कैडर से अपनी सेवा की शुरुआत कर चुके हैं। वह अब भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर का पद संभालने वाले हैं।

शक्तिकांत दास का कार्यकाल
शक्तिकांत दास ने पिछले 6 वर्षों से RBI के गर्वनर का पद संभाला है। उनका कार्यकाल उस समय शुरू हुआ जब उर्जित पटेल ने अचानक 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शक्तिकांत दास को गर्वनर के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपनी भूमिका में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, विशेषकर कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक संकट को संभालने और महंगाई को नियंत्रित करने में उनके कदमों को विशेष रूप से सराहा गया।
1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं संजय मलहोत्रा
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT कानपूर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और फिर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई की। अपनी 30 साल की सेवा के दौरान, मल्होत्रा ने कई अहम विभागों में कार्य किया, जिनमें पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और खनन जैसे क्षेत्रों का समावेश है। 2020 में, उन्हें REC (Rural Electrification Corporation) का चेयरमैन और MD नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह ऊर्जा मंत्रालय में अडिशनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहे।
राजस्थान में संजय मल्होत्रा का योगदान
संजय मल्होत्रा का राजस्थान से गहरा संबंध है, क्योंकि वह राजस्थान के बीकानेर से हैं और IAS के रूप में अपनी पहली सेवाएं यहीं पर दी थीं। राजस्थान में उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में कई अहम योजनाओं की शुरुआत की, जैसे चार शहरों में वितरण फ्रेंचाइजी की नियुक्ति और ट्रांसमिशन में PPP (Public-Private Partnership) की शुरुआत। इसके अलावा, बिलिंग और संग्रह में नवाचार जैसे पहलुओं का नेतृत्व किया।
उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव ने उन्हें विद्युत मंत्रालय में अडिशनल सेक्रेटरी बनने का अवसर भी दिलवाया, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण वित्तीय और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभाला।
वित्तीय सेवाओं में हैं व्यापक अनुभव
संजय मल्होत्रा के पास वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। वह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों में टैक्स और वित्तीय मामलों का गहरा अनुभव है, जो उनकी नई भूमिका में मददगार साबित होगा।
पढ़ें ये खबरें
- ऐसे लोगों को तो… गौकशी करने वालों को धमकाकर अवैध वसूली करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, गौ तस्कर से ही कंकाल लेकर हाईवे पर लगाया था जाम
- MP के कलर से UP में मनेगी होली: चुकंदर, देसी हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार कर रही स्व सहायता समूह की महिलाएं, आगरा की कंपनी ने खरीदा 400KG कलर
- बुध ग्रह के अस्त होने पर इन राशियों को संभलकर रहने की होगी जरूरत… इन कामों को करने से बचें…
- असामाजिक तत्वों की करतूत: हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा, बजरंग दल ने जताया विरोध
- चार्जर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गहने, कैश समेत अन्य सामान जलकर खाक