रायपुर। भारतीय रिजर्व बैंक 10 रुपये का नया नोट लाएगा जिस पर गवर्नर शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होंगे. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि रिजर्व बैंक महात्मा गांधी (नयी) श्रृंखला में 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा. इस पर गवर्नर दास के हस्ताक्षर होंगे. इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी (नयी) श्रृंखला के 10 रुपये के बैंक नोट के समान होगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि पूर्व में जारी 10 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे.

पिछले साल जारी हुआ था नया नोट

बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 10 रुपये का नया नोट जारी किया था. यह पहले से चल रहे नोटों के मुकाबले आकार में छोटा था. इस नोट का आकार भी 2000, 500, 100, 50 और 20 रुपये के नए नोट की तरह किया गया था. जब यह 10 रुपये का नोट जारी किया गया तब उसमें तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर थे. हालांकि उर्जित पटेल ने पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था और उनके स्थान पर शक्तिकांत दास को तीन साल के लिए आरबीआई का गवर्नर बनाया गया था.