दिल्ली. 200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी होंगे. रिजर्व बैंक नई सीरीज में 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. नए नोट पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
हालांकि रिजर्व बैंक ने कहा है कि 200 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट वैध रहेंगे. RBI का कहना है कि नए नोटों की डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में पूर्व में जारी नोट के अनुसार ही होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नोट नए बदलाव के साथ जल्द जारी किए थे. रिजर्व बैंक ने साफ किया था कि पहले के जारी किए गये 100 रुपये मूल्य के सभी बैंक नोट वैध होंगे. बता दें कि दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पदभार संभाला था.