जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षाएं कल यानी 7 मार्च से शुरू हो रही है और 30 मार्च 2024 तक चलेगी. परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक होंगी. इस परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं बोर्ड ने परीक्षा को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन सभी बच्चों को करना होगा.

बोर्ड प्रशासन और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने परीक्षार्थियों और उनके पैरेंट्स से परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने और अनुचित साधनों के उपयोग से बचने की अपील की है. सेकेंडरी की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी. परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 तक विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. अजमेर सहित राज्य के 50 जिलों में पहली बार परीक्षाएं होंगी.

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा, अभ्यर्थी समय से करीब 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिससे बोर्ड की गाइडलाइन की पालना की जा सके. उन्होंने बताया कि नकल की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, RBSE की 10वीं कक्षा के पूरे पेपर अभी नहीं छपे हैं. पहले दिन होने वाले अंग्रेजी, 12 मार्च को होने वाले हिंदी और 16 मार्च को होने वाले सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर भेज दिए गए हैं. बोर्ड जल्दी ही अन्य विषयों के पेपर भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएगा.