RBSE 12th Board Exam: राजस्थान माध्मिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। बता दें कि कल से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी एवं 16 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी।
इस संबंध में राजस्थान बोर्ड ने टाइमटेबल जारी कर दिया है। हालांकि इस दौरान परीक्षा के टाइमटेबल में थोड़ा फेरबदल भी किया गया। दरअसल 3 अप्रैल को महावीर जयंती है। ऐसे में 10वीं व 12वीं की जो परीक्षा 3 अप्रैल को होनी थी वो अब 4 अप्रैल को आयोजित होंगी।
बता दें इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होने वाले हैं। 12वीं की परीक्षा कल 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11.45 बजे तक है। अधिक जानकारी छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा के लिए राज्य में कुल 6081 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- तमिलनाडु उपचुनाव: इरोड ईस्ट सीट पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 42.41% मतदान, BJP और AIADMK ने नहीं उतारे प्रत्याशी, 46 उम्मीदवारों के बीच टक्कर
- Delhi Election Voting LIVE: दोपहर 1 बजे तक 33.31 फीसदी वोटिंग, उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे अधिक, सेंट्रल दिल्ली में मतदान की सुस्त चाल
- सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर महंत ने दी सफाई, कहा- त्वरित आ रही प्रतिक्रिया हास्यास्पद…
- सेशन कोर्ट ने नहीं दी विदेश यात्रा की इजाजत,कहा- विजय माल्या की तरह भाग जाओगे, केरल हाईकोर्ट ने आदेश किया खारिज
- उत्तराखंड जाएंगे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल, यमकेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन