RBSE 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस बार आंकड़ों के अनुसार करीब 9 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।
रिजल्ट RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
इस तरह देखें रिजल्ट (12th result 2024 rbse)
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक टैब खुलेगा, जिसमें रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें सबमिट’ पर क्लिक करें। (rajasthan board result)
उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,60,078 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें से 2,58,071 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.08 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.90 रहा। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,65,864 छात्रों मे से 1,37,458 छात्र और 92207 छात्राओं में से 85014 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। (rbse result 2024)
बाड़मेर की तरूणा चौधरी ने साइंस 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में किया टॉप किया है। वहीं उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 26622 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 26418 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये। उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.66 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.51 रहा. उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 17271 छात्रों मे से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है. (RBSE 12th Result)
उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिसमें से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.86 रहा। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में 2,72,059 छात्रों मे से 1,54,186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। (class 12 result 2024 rbse)
साल 2023 में साइंस का परिणाम रहा 95.65% था। वहीं कॉमर्स का परिणाम 95.85% जबकि आर्ट्स का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बैड टच करता था दादा, परेशान पोती ने यूट्यूब देखकर सीखा मर्डर करने का तरीका, फिर प्रेमी के साथ मिलकर….
- RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कुलपति की आरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, पूछा- किस हैसियत से कर रहे बैठक
- BREAKING : लखनऊ में HMPV से रिकवर हुई महिला की मौत
- हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में EVM से होंगे निकाय चुनाव, शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, चिटफंड घोटाला मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें