RBSE 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस बार आंकड़ों के अनुसार करीब 9 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।
रिजल्ट RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
इस तरह देखें रिजल्ट (12th result 2024 rbse)
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक टैब खुलेगा, जिसमें रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें सबमिट’ पर क्लिक करें। (rajasthan board result)
उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,60,078 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें से 2,58,071 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.08 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.90 रहा। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,65,864 छात्रों मे से 1,37,458 छात्र और 92207 छात्राओं में से 85014 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। (rbse result 2024)
बाड़मेर की तरूणा चौधरी ने साइंस 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में किया टॉप किया है। वहीं उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 26622 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 26418 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये। उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.66 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.51 रहा. उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 17271 छात्रों मे से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है. (RBSE 12th Result)
उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिसमें से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.86 रहा। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में 2,72,059 छात्रों मे से 1,54,186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। (class 12 result 2024 rbse)
साल 2023 में साइंस का परिणाम रहा 95.65% था। वहीं कॉमर्स का परिणाम 95.85% जबकि आर्ट्स का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Potato Chilli Recipe: अगर आपको भी पसंद है चाइनीज़ तो ज़रूर बनाएं पोटैटो चिली…
- MP में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: CM डॉ. मोहन ने किया ऐलान, फिल्म देखने भी जाएंगे, कहा- ‘दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए’
- हिमाचल सरकार ने नहीं चुकाए 64 करोड़ रुपए, दिल्ली वाली संपत्ति होगी कुर्क
- ‘अदानी-अदानी चिल्लाने वाली कांग्रेस की छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों पर टपक रही थी लार’, सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने टाइगर रिजर्व के बहाने साधा निशाना…
- Share Market Today Update: शेयर मार्केट में तेजी, Sensex और Nifty में तेजी, IT सेक्टर ने भरी उड़ान, जानिए बाजार का हाल…