RBSE Result 2025: देश की कोचिंग राजधानी माने जाने वाले कोटा ने इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर्स देने वाला कोटा, बोर्ड परीक्षाओं में पीछे रह गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं के परिणाम 22 मई को घोषित किए, जिसमें विज्ञान में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आर्ट्स में 97.78% छात्र पास हुए।

कोटा का प्रदर्शन औसत से नीचे
- साइंस: कोटा 41 जिलों में 30वें स्थान पर रहा। यहां 97.80% छात्र पास हुए।
- कॉमर्स: कोटा को 22वां स्थान मिला। 99.13% छात्र सफल हुए।
- आर्ट्स: सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। कोटा 37वें स्थान पर रहा, यानी निचले पांच जिलों में शामिल। पास प्रतिशत 97.02% रहा।
ये जिले रहे टॉप पर
साइंस में टॉप जिले:
- राजसमंद- 99.58% सफलता दर
- इसके बाद डीडवाना कुचामन, नागौर, सीकर और बाड़मेर जिलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कॉमर्स में सर्वश्रेष्ठ:
- 100% पास प्रतिशत वाले जिले:
कोटपुतली-बहरोड़, करौली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर।
आर्ट्स में अव्वल:
- सिरोही पहले स्थान पर- 99.18% सफलता
- उसके बाद राजसमंद, बाड़मेर, सीकर और डीग रहे।
पढ़ें ये खबरें
- जिम जाने वाली पत्नी के अवैध संबंध से परेशान हुआ पति: कहा- लव जिहादी मकसूद ने फंसा लिया, 5 पन्नों का सुसाइड नोट लिख खाया जहर, CM से की सख्त एक्शन की मांग
- दुकान वाले ने लगाया कुरकुरे का पैकेट चुराने का आरोप, तो बच्चे ने जहर खाकर दे दी जान; सुसाइड नोट में लिखा- ‘मां मैंने चोरी नहीं की…’
- गुंडे-बदमाशों की अब खैर नहीं : एक्शन में पुलिस, शहर में उपद्रवियों का निकाला जुलूस
- RSS पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
- SBI Clerk Mains Result 2025: जल्द ही जारी होंगे एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे करें चेक…