RBSE Result 2025: देश की कोचिंग राजधानी माने जाने वाले कोटा ने इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर्स देने वाला कोटा, बोर्ड परीक्षाओं में पीछे रह गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं के परिणाम 22 मई को घोषित किए, जिसमें विज्ञान में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आर्ट्स में 97.78% छात्र पास हुए।

कोटा का प्रदर्शन औसत से नीचे
- साइंस: कोटा 41 जिलों में 30वें स्थान पर रहा। यहां 97.80% छात्र पास हुए।
- कॉमर्स: कोटा को 22वां स्थान मिला। 99.13% छात्र सफल हुए।
- आर्ट्स: सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। कोटा 37वें स्थान पर रहा, यानी निचले पांच जिलों में शामिल। पास प्रतिशत 97.02% रहा।
ये जिले रहे टॉप पर
साइंस में टॉप जिले:
- राजसमंद- 99.58% सफलता दर
- इसके बाद डीडवाना कुचामन, नागौर, सीकर और बाड़मेर जिलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कॉमर्स में सर्वश्रेष्ठ:
- 100% पास प्रतिशत वाले जिले:
कोटपुतली-बहरोड़, करौली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर।
आर्ट्स में अव्वल:
- सिरोही पहले स्थान पर- 99.18% सफलता
- उसके बाद राजसमंद, बाड़मेर, सीकर और डीग रहे।
पढ़ें ये खबरें
- हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला: जमीन विवाद में घायल की मौत के मामले में आरोपी दोषमुक्त, 18 साल पहले हुई थी 10 साल की सजा
- जनसुनवाई में बीजेपी नेता का हंगामा! आवेदनों पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, कलेक्टर ने जांच की कही बात
- 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : वित्तीय और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने पर हुई चर्चा
- किशोर को दी गई 10 साल की सजा को हाईकोर्ट ने बताया दोषपूर्ण, तत्काल रिहा करने का दिया आदेश
- MP में खाद पर विवाद: मंडला में पकड़ाई नकली डीएपी, बुधनी अनूपपुर में यूरिया की दिक्कत