मुंबई. आईपीएल 2021 के 56वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमों के बीच आज का दुसरा मुकाबला होगा. ये मैच इस लीग का आखिरी मुकाबला है. दोनों टीमों में 7.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर होगी. विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं.

बता दें कि बैंगलोर 13 मैचों में 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने अब तक 8 मुकाबले जीते हैं और 5 गंवाए हैं. वहीं, दिल्ली इतने ही मैचों में 10 जीत और 3 हार के बाद शीर्ष पर काबिज है. डीसी के 20 अंक हैं.

दिल्ली के खिलाफ RCB का पलड़ा भारी

DC और RCB की मौजूदा सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी. इससे पहले दोनों की जब भारत में भिड़ंत हुई थी, तब बैंगलोर की टीम ने रोमांचक मैच में DC को 1 रन से धूल चटाई थी. दिल्ली ने उस मैच में 170/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में RCB ने 5 विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी.

इसे भी पढ़ें – Aryan Drugs Case : आज होगा फैसला… आर्यन खान मिलेगी बेल या होगी जेल ?

वहीं, दोनों टीमें के बीच आईपीएल में खेले गए कुल 27 मुकाबलों की बात करें तो बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. RCB ने 16 मुकाबलों में बाजी मारी तो दिल्ली ने 10 बार जीत का स्वाद चखा. दोनों के एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में कर सकती हैं बदलाव

बैंगलोर को अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. RCB इस हार को भुलाकर लीग चरण का समापन जीत के साथ करने की फिराक में होगी. बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. टीम जॉर्ज गार्टन की जगह श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा या फिर न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी काइल जैमीसन को मौका दे सकती है. दूसरी ओर, दिल्ली की अंतिम एकादश में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. DC श्रेयस अय्यर को आराम देकर अजिंक्य रहाणे और रिपल पटेल के बदले सैम बिलिंग्स को उतार सकती है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : हैदराबाद और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, MI के पास प्लेऑफ में जाने का आखिरी मौका …

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन/वानिंदु हसरंगा/काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/अजिंक्य रहाणे, रिपल पटेल/सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे.