IPL 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह दुनिया की सबसे लुभावनी लीग में इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल रहे है. आरसीबी की कप्तानी कर रहे डुप्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस बीच हालिया इंटरव्यू में उन्होंने जो कहा उससे लगता है कि उनके दिल में आज भी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. उन्होंने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (जीओएट) करार दिया.
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद पिछले वर्ष Faf Du Plessis आरसीबी से जुड़े और टीम की कमान संभाला. इससे पहले 2021 तक वह सीएसके के लिए खेल रहे थे. डुप्लेसिस की कप्तानी में पिछले सीजन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी. डुप्लेसिस ने अपने हालिया इंटरव्यू में आईपीएल की अपनी फेवरेट इनिंग, ग्रेटेस्ट ऑलराउंडर और मोस्ट अंडर रेटेड खिलाड़ी जैसे कई सवालों का जवाब दिया.
डुप्लेसिस ने सुरेश रैना को आईपीएल का मोस्ट अंडर रेटेड खिलाड़ी बताया. ज्ञात हो कि, रैना और डुप्लेसिस सीएसके के लिए आईपीएल में एक साथ खेल चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को ग्रेटेस्ट ऑलराउंडर करार दिया. उन्होंने 2021 के फाइनल में खेली गई यादगार पारी को आईपीएल की अपनी बेस्ट पारी बताया. बता दें कि, 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके ने 2021 में शानदार वापसी कर खिताब जीता था. फाइनल में डुप्लेसिस ने 86 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खांदागिरी जात्रा 2025 में अश्लील नृत्य प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए सरकार जारी करेगी SOP
- Jio Coin: रिलायंस ने रखा क्रिप्टो वर्ल्ड में कदम, पॉलीगॉन के साथ की साझेदारी…
- ‘PM मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी’, बीजेपी सांसद ने किया बड़ा दावा, कहा- हम दिल्ली की सभी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो…
- Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया स्नान, त्रिवेणी संगम पर पूजा
- सड़क पर मौत का सफरः डम्फर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, जिंदा जलकर 3 लोगों की मौत, जानिए कब और कैसे घटी खौफनाक घटना