IPL 2025 में RCB का जलवा देखते ही बन रहा है! 11 में से 8 मैच जीतकर टॉप पर बैठी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस सातवें आसमान पर हैं. लेकिन इसी बीच एक फैन ने कुछ ऐसा बोल दिया कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स RCB की जर्सी पहनकर अपनी पत्नी के साथ खड़ा है. इस दौरान जब उससे पूछा जाता है कि क्या आप आरसीबी के फैन हो? और आप लोगों से क्या कहना चाह रहे थे ? इसपर शख्स का जवाब देता है कि अगर RCB नहीं जीती तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा!
अब ये सीरियस था या मजाक… कौन जाने? लेकिन नेटिज़न्स ने इसपर मीम्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है. लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इस शख्स के खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी से ही वकील ढूंढकर रखो अंकल, क्योंकि आरसीबी तो नहीं जीतने वाली है ट्रॉफी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब इसको एलीमनी देनी पड़ेगी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिर लड़के रोएंगे कि लड़कियां धोखा देती है.’ एक फैन ने लिखा, ‘बीवी खुद चाह रही होगी कि आरसीबी खिताब ना जीते.’
RCB की पर्फॉर्मेंस ने बढ़ाई उम्मीदें
RCB इस साल कमाल की फॉर्म में है, 54 मैचों के बाद टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है और टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग कन्फर्म है, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार ख़िताब जरूर जीतेगी. बहरहाल अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या इस बार RCB वाकई इतिहास रच पाएगी या फिर फिर से ‘Ee sala cup namde’ सिर्फ एक नारा बनकर रह जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें